शिमलाः कोरोना संकट काल में मुख्यमंत्री जयराम सरकार द्वारा अधिकरियों के तबादलों पर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है और स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटालों से ध्यान भटकाने के लिए अधिकारियों के तबादले किए जाने का आरोप लगाया है.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले को लेकर लोग सवाल कर रहे हैं और कैसे बीजेपी अध्यक्ष इसमे संलिप्त है, कैसे ये घोटाला हुआ, इसका जवाब देने के बजाय अधिकारियों के तबादले कर ध्यान भटकाया जा रहा है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने ढाई साल के कार्यालय में चौथा प्रिंसिपल सेकेट्री बदला है. ऐसी क्या वजह है कि मुख्यमंत्री को बार-बार प्रिंसिपल सेक्रेट्री बदलना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने तो अपना प्राइवेट सेक्रेट्री तक बदल दिया है. कोरोना के संकट में सरकार अफसरों को ताश के पतों की तरह फेंट रही है.