शिमलाः हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अनुशासनहीनता पर सख्त हो गई है. कांग्रेस पार्टी ने जिला मंडी में उपजे विवाद पर कड़ा संज्ञान लेते हुए दो पूर्व विधायक सहित 12 नेताओं और पदाधिकारियों को शो-कॉज नोटिस जारी किए हैं.
पार्टी ने पूर्व विधायक मनसा राम और सोहन लाल, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर की बेटी एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव चंपा ठाकुर, विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी रहे पवन ठाकुर व लाल सिंह कौशल, मंडी के पूर्व अध्यक्ष दीपक ठाकुर, राज्य किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष जगदीश रेड्डी को शो-कॉज नोटिस जारी किया है.
साथ ही प्रदेश सचिव जीवन लाल ठाकुर, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन चौधरी, पूर्व प्रदेश सचिव संजीव गुलेरिया, ब्लाक ब्लॉक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष वीना शर्मा के साथ ही पूर्व पदाधिकारी विजय पाल ठाकुर को भी शो-कॉज नोटिस जारी किया है.
सभी नेताओं से शो-कॉज नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है. ऐसे में जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर अनुशासनात्क कार्रवाई भी हो सकती है. पूरे मामले की रिपोर्ट हाईकमान को भेजने की भी तैयारियां हैं. प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रजनीश किमटा ने उक्त 12 पदाधिकारियों को शो-कॉज नोटिस जारी किए जाने की पुष्ठि की है.
उन्होंने बताया कि नोटिस जारी कर सभी को 15 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है. रजनीश किमटा ने कहा कि संगठन में किसी भी सूरत में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जा सकती है.