शिमला: उपचुनावों को लेकर उम्मीदवारों की घोषणा करते ही कांग्रेस रणनीति बनाने में जुट गई है. मंगलवार को देर शाम हिमाचल कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त (Himachal Congress co-in-charge Sanjay Dutt) ने पार्टी के संगठनों के साथ कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन (Congress Office Rajiv Bhawan) में बैठक की. इस दौरान उपचुनाव को लेकर आगामी रणनीति तैयार की गई.
वहीं, इस दौरान संजय दत्त ने संगठनों के पदाधिकारियों को चुनावी प्रचार में जुटने के निर्देश दिए. सह प्रभारी ने प्रदेश कांग्रेस के अग्रणी संगठनों से एकजुट होकर चार उप चुनावों में उतरने को कहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अग्रणी संगठनों की चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को प्रदेश में होने जा रहे इन उपचुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में उतरना है.
संजय दत्त ने कहा कि प्रदेश में होने वाले यह उप चुनाव अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी की पहली परीक्षा होगी।इसमें सभी को सफल होना होगा. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने विभिन्न संगठनों के प्रमुखों से आह्वान किया कि उन्हें अपने सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए चुनाव प्रचार में उतरना है. बैठक में कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अनुराग शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी, कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर, इंटक अध्यक्ष हरदीप सिंह बावा, एनएसयूआई के अध्यक्ष छतर सिंह मौजूद थे. बैठक में प्रदेश में होने जा रहे चार उप चुनावों के बारे में विस्तार से चर्चा के साथ चुनावी रणनीति पर भी आपस में विचार विमर्श किया गया.