हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गुरुवार को शिमला पहुंचेंगे कांग्रेस के नए प्रभारी राजीव शुक्ला, पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक - हिमाचल कांग्रेस

कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने बता कि वीरवार को राजीव शुक्ला शिमला आएंगे और दो दिन तक यहां रहकर बैठक करेंगे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा और बहुत कम लोग ही इस दौरान मौजूद रहेंगे.

Himachal Congress in-charge Rajiv Shukla will come to Shimla on Thursday
हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला

By

Published : Sep 23, 2020, 8:37 PM IST

शिमलाःकांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी राजीव शुक्ला वीरवार को शिमला पहुंचेंगे. शिमला में दो दिन तक वे कांग्रेस पदाधिकारी और विधायकों से बैठक करेंगे. इसकी जानकारी कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने बुधवार को दी.

उन्होंने कहा कि राजीव शुक्ला दो बजे शिमला पीटरहॉफ पहुचेंगे और वहां से सीधे कांग्रेस कार्यालय जायेंगे. जिसके बाद पदाधिकरियों के साथ बैठक कर शाम पांच बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे.वहीं, कांग्रेस ने उनके आने की तैयारियां पूरी कर ली है. कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकरियों को राजीव शुक्ला को फूल गुलदस्ता या अन्य कोई भेंट देने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

वीडियो रिपोर्ट

कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि वीरवार को राजीव शुक्ला शिमला आएंगे और दो दिन तक यहां रहकर बैठक करेंगे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा और बहुत कम लोग ही इस दौरान मौजूद रहेंगे.

पहले दिन महासचिव उपाध्यक्ष और विधायकों के साथ बैठक करेंगे जबकि सचिवों के साथ शुक्रवार को बैठक की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऑफिस को सेनिटाइज किया गया है.

बता दें कि राजीव शुक्ला हिमाचल कांग्रेस प्रभारी बनाने के बाद पहली बार हिमाचल आ रहे हैं. इस दौरान वह कांग्रेस ने उनके आने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, शुक्ला कांग्रेस पदाधिकरियों से बैठक कर जहां आगामी रणनीति तैयार करेंगे वहीं, कांग्रेस को एकजुट करने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःDDU आत्महत्या मामला, डीसी शिमला ने दिए न्यायिक जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details