शिमला: हिमाचल कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को पार्टी के सीनियर नेता व पूर्व सीएम वीरभद्र से उनके निजी निवास होली लॉज में मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा की. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री विशेष तौर पर मौजूद रहे. वहीं, शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य भी विशेष तौर पर मौजूद रहे.
राजीव शुक्ला ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा - राजीव शुक्ला ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह से की मुलाकात
हिमाचल कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को पार्टी के सीनियर नेता व पूर्व सीएम वीरभद्र से उनके निजी निवास होली लॉज में मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
डिजाइन फोटो
बता दें कि राजीव शुक्ला दो दिवसीय प्रवास पर हिमाचल आए हैं. वीरवार को राजीव शुक्ल ने पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को शामिल होना था, लेकिन अस्वस्थता के चलते वीरभद्र सिंह बैठक में शामिल नहीं हो पाए थे.