हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मतभेद भूलाकर एकजुट होकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करें कार्यकर्ता: राजीव शुक्ला - कांग्रेस की वर्चुअल मीटिंग

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने जिला प्रभारी, उपाध्यक्ष और महासचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. इस दौरान राजीव शुक्ला ने प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों से आपसी मदभेद भूलाकर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए एकजुट होने की बात कही है.

Himachal Congress in-charge Rajiv Shukla holds meeting with party workers through video conferencing
राजीव शुक्ला.

By

Published : Nov 24, 2020, 10:22 PM IST

शिमला:हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों से आपसी मतभेद भूलाकर पार्टी की मजबूती के लिए एकजुट होकर काम करने के निर्देश दिए हैं. मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के जिला प्रभारी उपाध्यक्ष और महासचिवों की एक वर्चुअल बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर भी मौजूद रहे.

चुनाव परिणाम से मजबूत होगी कांग्रेस की नींव

राजीव शुक्ला ने कहा है कि 2022 में होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव कांग्रेस तभी जीत पाएगी जब संगठन मजबूत और एकजुट होगा. उन्होंने सभी से प्रदेश में होने वाले पंचायत और नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेताओं, कार्यकर्ताओं को आगे लाने का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस की नींव इन्ही चुनाव परिणामों से मजबूत होगी.

पार्टी नेताओं को बनानी होगी सहमति

उन्होंने कहा कि इन चुनावों में उम्मीदवार पर पार्टी नेताओं को पूरी सहमति बनानी होगी, जिससे पार्टी को मजबूती मिले. इसके लिए उन्होंने पार्टी नेताओं के उस सुझाव पर अपनी सहमति भी दी जिसमें उन्होंने इन चुनावों में प्रत्याशियों के चयन के लिए प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तर पर समिति बनाने की आवश्यकता पर बल दिया है.

पीसीसी चीफ की सराहना

हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि कुलदीप राठौर के नेतृत्व में सरकार की जन विरोधी नीतियों औ फैसलों के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी आयोजन सफल रहे हैं.

कार्यों की 6 माह में होगी समीक्षा
राजीव शुक्ला ने प्रदेश के सभी जिलों और ब्लॉकों में बूथ कमेटियों के तुरंत गठन पर जोर देते हुए कहा कि वह जल्द ही इन कमेटियों के सभी सदस्यों से निजी तौर पर संपर्क करेगें. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी दिशा निर्देश पर समय अवधि के भीतर कार्य होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस भी पदाधिकारी को जो भी दायित्व दिया गया है उनके कार्यों की 6 माह बाद समीक्षा की जाएगी.

सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल मे लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए पार्टी के सभी लोगों ने एकजुट होकर कार्य किया है. उन्होंने कहा कि यह समय बहुत ही विपरीत परिस्थितियों का है इसलिए सभी से पूरे तालमेल के साथ लोगों के बीच जा कर सरकार के जनविरोधी नीतियों और फैसलों का विरोध किया गया है.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार पर कांग्रेस का तंज, कहा- हिमाचल को बना दिया प्रयोगशाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details