शिमलाःहिमाचल में पंचायत चुनावों और 2022 की चुनावी तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने दो दिन तक संगठन के विभिन्न पार्टी विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के सचिवों और ब्लॉक प्रभारियों के साथ अगले चुनावों को लेकर विचार विमर्श किया.
वहीं, इस दौरान कुलदीप राठौर ने कहा कि पार्टी में काम न करने वाले पदाधिकरियों को उनके पदों से मुक्त किया जा सकता है. साथ ही कुलदीप राठौर ने बैठक में ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किए गए. सचिवों को बैठक कर एक रिपार्ट कांग्रेस कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए और दस नवम्बर तक सभी ब्लॉक और 25 तक सभी बूथ स्तर की कमेटियां बनाने को भी कहा.
आगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो जिम्मेवारियां दी गई हैं, उन्हें पूरी निष्ठा के साथ पूरा करना होगा और छह महीने के बाद सभी के कार्यों का अवलोकन किया जाएगा. इसके अलावा पार्टी में अनुशासन बनाने पर जोर दिया गया. उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर किसी का कोई निजी एजेंडा नहीं चलेगा.