नई दिल्लीःहिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (himachal assembly election 2022) से पहले कांग्रेस को झटका लगा है. प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता अरुण शर्मा ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. उनके साथ इंटक के जिला महामंत्री संजय शर्मा ने भी आप पार्टी (arun sharma joins aam aadmi party) शामिल हुए हैं. हिमाचल प्रभारी सत्येंद्र जैन (himachal in charge satyendra jain) की मौजूदगी में कांग्रेस नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अच्छे लोग आम आदमी पार्टी (himachal aam aadmi party) में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि वहां की जनता इस बार दोनों पार्टी को नकारने जा रही है.
सत्येंद्र जैन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी की सरकार आती है, लेकिन दोनों ही पार्टियों (satyendra jain on bjp and congress) ने वहां काम नहीं किया. आज हिमाचल प्रदेश की सरकार को 5 साल पूरे होने जा रहे हैं. उनके मुख्यमंत्री अब कह रहे हैं कि हम आगे काम करेंगे. हिमाचल के लोग काफी समझदार हैं. वहां पर कांग्रेस का जनाधार खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों की सरकार वहां बारी-बारी जनता को लूट रही थी, लेकिन अब तीसरी पार्टी की एंट्री से यह लोग परेशान हैं. हिमाचल की जनता आप पार्टी को बुला रही है.