शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में जिम्मेदारियां मिलने के बाद सभी नेता अपना शक्ति प्रदर्शन करने में जुट गए हैं. ऊना, हमीरपुर के बाद प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू का 4 मई को शिमला में स्वागत समारोह होगा. 4 मई को परवाणू से लेकर शिमला तक जगह जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, उसके बाद सुक्खू के समर्थक व पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से पार्टी कार्यालय राजीव भवन में स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसके बाद कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में सुखविंदर सिंह सुक्खू कार्यभार ( Sukhwinder Singh Sukhu will take over on May 4) भी संभालेंगे.
स्वागत समारोह के बहाने सुक्खू शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे. कार्यक्रम में शिमला जिला से ही सुक्खू के समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं के आने का कार्यक्रम है. 5 मई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रतिभा सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर चौड़ा मैदान में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उससे पहले सुक्खू के स्वागत समारोह की तैयारियां चर्चा का विषय बन गया है.
हालांकि पार्टी का कहना है कि वह 5 मई के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शिमला आ रहे हैं. हाईकमान ने उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में समर्थक चाहते हैं कि उनका भव्य स्वागत किया जाए. सुखविंदर सिंह सुक्खू मौजूदा समय में नौदौन से विधायक हैं. पूर्व में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. इसके अलावा लंबे समय तक एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के भी अध्यक्ष रहे हैं. राजनीति में उनका अपना अलग रसूख है.