शिमला: हिमाचल प्रदेश चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष (himachal congress election campaign committee chairman) बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को शिमला पहुंचे जहां हजारों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में उनका स्वागत किया. काटरोड से कांग्रेस कार्यालय तक रैली निकाली गई और सुखविंदर सिंह सुक्खू के समर्थन में जमकर नारेबाजी (sukhvinder singh sukhu welcomed in shimla) हुई. कार्टरोड से पार्टी कार्यालय तक समर्थकों ने उन्हें कांधे पर उठा कर लाया गया. जिसके बाद पार्टी कार्यलय में उनका जोरदार स्वागत किया गया.
इस इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन विधायक विक्रमादित्य सिंह रोहित ठाकुर अनिरुद्ध सिंह हर्षवर्धन रघुवीर सिंह बाली सहित कई कांग्रेस के नेता मौजूद रहे. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेसी प्रदेश प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाने पर कांग्रेस आलकमान का आभार जताया और कहा कि प्रदेश में 40 साल बाद नेतृत्व परिवर्तन हुआ है. पहले पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह चुनाव प्रचार समिति की कमान संभाले थे उसके बाद इस चुनाव कमेटी की कमान मुझे सौंपी गई है.
चुनाव लड़ना था इसलिए अध्यक्ष बनने से किया इनकार: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान द्वारा मुकेश अग्निहोत्री और उन्हें अध्यक्ष बनने के लिए कहा था, लेकिन आलाकमान ने यह साफ कर दिया था कि जो प्रदेश में अध्यक्ष की कमान संभालेगा वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा. ऐसे में प्रतिभा सिंह जोकि सांसद हैं और वह चुनाव नहीं लड़ रही हैं तो उन्हें प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस मिलकर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ेगी.