शिमला: कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व हिमाचल के सह प्रभारी नियुक्त होने के बाद तजिंदर पाल बिट्टू बुधवार को पहली बार शिमला (Tajinder Singh reached Shimla) पहुंचे. शिमला पहुंचने पर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया (kuldeep rathore welcomed Tajinder Singh) गया. इस अवसर पर तजिंदर पाल बिट्टू ने आगामी नगर निगम व विधानसभा चुनावों के लिए जीत का दावा (Himachal assembly elections 2022) किया और कांग्रेस नेताओं को एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने का अग्राह किया है.
तजिंदर पाल ने कहा कि हिमाचल से उनका पुराना नाता है और वह यहां की राजनीति से वाकिफ हैं. पंजाब में चुनावों के बाद हिमाचल में चुनाव होने हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस जीत की ओर बढ़ रही है, जिसका प्रभाव हिमाचल के चुनावों में पर भी पड़ेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस नेतृत्व मजबूत है. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कांग्रेस ही हराती है. कांग्रेस संगठन एकजुट होकर लड़ेगा तो बीजेपी की करारी हार (Tajinder Singh attacks bjp) होगी.