शिमला: हिमाचल में प्रदेश में उप चुनावों को लेकर प्रचार बुधवार यानी आज शाम को थम जाएगा. ऐसे में प्रचार के अंतिम दिन दोनों दल ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे हैं. कांग्रेस सहप्रभारी संजय दत्त ने शिमला में बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उनका कहना है कि बीजेपी के राज में जनता महंगाई, बेरोजगारी से परेशान हैं और यह चुनाव बीजेपी व जनता के बीच है. कांग्रेस चारों सीटों पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी.
शिमला में पत्रकार वार्ता में कांग्रेस हिमाचल के सह प्रभारी संजय दत्त ने कहा कि यह असाधारण चुनाव है जिसमें कांग्रेस को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है. यह चुनाव जनता और बीजेपी का है. चारों सीटों में कांग्रेस जीत हासिल करेगी. भाजपा की जमानत इसमे जब्त होने वाली है. मुख्यमंत्री ने भी अपनी हार स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि भाजपा चुनावों में जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने का प्रयास किया गया है. प्रतिभा सिंह को मजबूर उम्मीदवार कहा गया जो महिला समाज का अपमान है.
भाजपा को चलाने वाले आरएसएस में कहीं कोई पदाधिकारी नही है. उनकी महिलाओं के प्रति क्या सोच है यह सामने आ गई है. भाजपा हार सामने देख कर सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. आगामी दिनों में भी भाजपा इस तरह के हथकंडे अपना सकती है. इसकी शिकायत चुनाव आयोग को की गई है. भाजपा के नेता व मंत्री सार्वजनिक मंच से ठेकों को उन्हीं लोगों को देने की बात कर रहे हैं जो बीजेपी के विकास को वोट देगा.