शिमला: कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद (agriculture law withdrawn) कांग्रेस (Congress) देशभर में 'किसान विजय दिवस' (kisan vijay divas) मना रही है. कांग्रेस पार्टी की ओर से विजय रैली (vijay rally) भी निकाली जा रही है. राजधानी शिमला में भी कांग्रेस ने इस निर्णय को किसानों की जीत करार दिया और मिठाई बांटकर जश्न मनाया.
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शिमला के शेर-ए पंजाब (Sher-e Punjab) पर इकट्ठे हुए. इस दौरान आंदोलन (farmers movement) के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. उसके बाद मिठाई बांटकर इस खुशी का जश्न मनाया. इस दौरान शिमला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी (Shimla Gramin Congress Committee) के अध्यक्ष यशवंत छाजटा (President Yashwant Chhajta) ने कहा कि उपचुनावों में हार के बाद पहले पेट्रोल- डीजल के दाम (Petrol- Diesel Price) कम हुए और अब कृषि कानून की वापसी हुई है. यह किसानों और कांग्रेस पार्टी की जीत है.