शिमला:सत्ता में वापसी की तैयारियों में जुटी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ रही हैं. शनिवार को दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पार्टी ने टिकट तय कर दिए हैं. टिकट तय होने के बाद कांग्रेस में घमासान मच गया है. खास कर युवा कांग्रेस के किसी भी उम्मीदवार को टिकट नहीं दी गई है.(Himachal Congress Candidate List)
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी, कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर और महासचिव सुरजीत भरमौरी तीनों को ही टिकट की दौड़ से बाहर कर दिया गया है. तीनों नेताओं के बाहर होने से युवा कांग्रेस विरोध में उतर गई है. बताया जा रहा है कि सोमवार को इन तीनों ही पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश युवा कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारी अपने पद से सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं. इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है. तीनों ही नेता दिल्ली में थे. रविवार सुबह सभी वापस शिमला लौट आए हैं. (Resignation from Himachal Congress)