हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल कांग्रेस में टिकटों पर संग्राम: क्या अब निगम भंडारी, यदोपति ठाकुर और सुरजीत भरमौरी भी देंगे इस्तीफा ?

युवा कांग्रेस के तीन बड़े चेहरे निगम भंडारी, यदोपति ठाकुर और सुरजीत भरमौरी फिलहाल टिकट की रेस से बाहर हो गए हैं. तीनों नेताओं के बाहर होने से युवा कांग्रेस विरोध में उतर गई है. बताया जा रहा है कि सोमवार को इन तीनों ही (Himachal Youth Congress on Ticket Allotment) पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश युवा कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारी अपने पद से सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं. (Himachal Congress Candidate List) (Himachal assembly elections 2022)

Himachal Youth Congress on Ticket Allotment
हिमाचल युवा कांग्रेस

By

Published : Oct 16, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 4:25 PM IST

शिमला:सत्ता में वापसी की तैयारियों में जुटी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ रही हैं. शनिवार को दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पार्टी ने टिकट तय कर दिए हैं. टिकट तय होने के बाद कांग्रेस में घमासान मच गया है. खास कर युवा कांग्रेस के किसी भी उम्मीदवार को टिकट नहीं दी गई है.(Himachal Congress Candidate List)

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी, कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर और महासचिव सुरजीत भरमौरी तीनों को ही टिकट की दौड़ से बाहर कर दिया गया है. तीनों नेताओं के बाहर होने से युवा कांग्रेस विरोध में उतर गई है. बताया जा रहा है कि सोमवार को इन तीनों ही पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश युवा कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारी अपने पद से सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं. इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है. तीनों ही नेता दिल्ली में थे. रविवार सुबह सभी वापस शिमला लौट आए हैं. (Resignation from Himachal Congress)

सोमवार को 11 बजे शिमला में प्रेसवार्ता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें ये सामूहिक इस्तीफों का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि विरोध के बाद इन्हें मनाने के लिए भी पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है. तीनों ही युवा नेता हैं. छात्र राजनीति से लेकर युवा कांग्रेस तक पहुंचे हैं. युवाओं के बीच इनकी अच्छी खासी पैठ है. इनके इस्तीफा देने से पार्टी को चुनावों में भारी नुकसान हो सकता है. (Himachal assembly elections 2022)

बता दें कि निगम भंडारी ने किन्नौर, यदोपति ठाकुर ने सरकाघाट और सुरजीत भरमौरी ने भरमौर से टिकट की मांग की थी. इनके नामों पर काफी चर्चा हुई, लेकिन जैसा की पार्टी ने पहले ही कहा था कि मौजूदा विधायकों के टिकट नहीं काटे जाएंगे, उसी को देखते हुए ये तीनों युवा नेता टिकट की रेस से बाहर हो गए हैं.

ये भी पढे़ं:हिमाचल कांग्रेस के 55 उम्मीदवार फाइनल, दो दिन में जारी होगी लिस्ट, 13 सीटों पर फंसा पेच

Last Updated : Oct 16, 2022, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details