शिमला:हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से नवजात शिशुओं के लिए चलाई गई अटल आशीर्वाद योजना पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं और घोटाले के आरोप लगाए हैं. साथ ही, इस मामले की जांच न्यायिक जांच की मांग की है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी ने शिमला में रविवार को पत्रकार वार्ता कर जयराम सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी है. इस सरकार ने नवजात शिशुओं तक को नहीं छोड़ा.
प्रदेश सरकार द्वारा नवजात शिशुओं के लिए अटल आशीर्वाद योजना शुरू की है जिसके तहत बेबी केयर किट दी जाती है. जिसे सरकार द्वारा कम्पनी को टेंडर दिया गया और सरकार यह एक किट 1074 रुपए में खरीद रही है. इस किट में जो सामान है उसकी बाजार में कीमत 500 से ज्यादा नहीं है. इस किट के अंदर सामान भी नॉन ब्रॉन्डेड हैं.