हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल कांग्रेस के 46 उम्मीदवार फाइनल, जल्द जारी हो सकती है सूची, दिल्ली में हुई बैठक में बनी सहमति - हिमाचल कांग्रेस की बैठक

Himachal assembly elections 2022: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (Congress Central Election Committee meeting) मंगलवार को दिल्ली में बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी ने की. बैठक में 46 उम्मीदवारों के टिकट तकरीबन फाइनल कर दिए हैं. जिसकी सूची जल्द जारी होगी.

Himachal assembly elections 2022
हिमाचल कांग्रेस के 46 उम्मीदवार फाइनल

By

Published : Sep 27, 2022, 4:56 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 7:40 PM IST

शिमला:मंगलवार को दिल्ली में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (Congress Central Election Committee meeting) हुई. 10 जनपथ पर हुई इस बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी ने की. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के मुताबिक बैठक में 46 उम्मीदवारों के टिकट लगभग फाइनल हो चुके हैं और जल्द ही कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जाएगी. (Himachal Congress CEC meeting) (Himachal Congress meeting in delhi) (Congress Tickets for Himachal Election)

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कुछ अन्य नामों पर भी चर्चा हुई लेकिन उनपर सहमति नहीं बन पाई. कई ऐसी सीटें थीं जहां टिकट के अधिक दावेदार थे. इन सीटों पर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में फिर से चर्चा होगी. हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा क्षेत्र हैं. बताया जा रहा है कि 22 सीटों पर स्क्रीनिंग कमेटी में चर्चा के बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा होगी. (Himachal assembly elections 2022) (Himachal Congress Ticket)

प्रदेश में पार्टी के पूर्व अध्यक्षों से लेकर राष्ट्रीय सचिवों के टिकट पर भी पेंच फंसा हुआ है. स्क्रीनिंग कमेटी ने शिमला शहर चार ठियोग से चार, सरकाघाट से तीन नाम भेजे हैं. दूसरे विधानसभा क्षेत्रों से भी दो या इससे अधिक नाम पैनल में हैं. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि 46 टिकटों को फाइनल कर दिया है और इसकी सूची भी जल्द जारी कर दी जाएगी, जबकि अन्य सीटो पर भी चर्चा की गई है और जल्द ही उम्मीदवार फाइनल कर दिए जाएंगे.

गौरतलब है कि कांग्रेस ने सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों से टिकट चाहवानों के आवेदन मांगे थे. 68 सीटों पर 700 से ज्यादा आवेदन मिले थे. कई सीटों पर 5 से 7 और उससे अधिक आवेदन आए थे, जिनपर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चर्चा हुई. बीते बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई थी. जिसमें 47 नामों पर सहमति बनी थी, कमेटी ने मौजूदा विधायक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव व 2 पूर्व अध्यक्ष जिनमें कौल सिंह ठाकुर, कुलदीप कुमार शामिल थे. बताया गया कि जिन सीटों पर एक उम्मीदवार पर सहमति बन गई है उन्हें केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा. जिसके बाद मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई.

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश में लंपी वायरस तो शांत है, लेकिन कांग्रेसी इन दिनों अशांत: वीरेंद्र कंवर

Last Updated : Sep 27, 2022, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details