हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अधर में इन कॉलेजों के छात्रों का भविष्य, एफिलेशन को लेकर HPU और शिक्षा विभाग में तकरार - कॉलेज एफिलेशन

हिमाचल के कॉलेजों को स्थाई मान्यता देने का मामला शिक्षा विभाग और एचपीयू के बीच उलझ गया है. अगर एचपीयू एफिलेशन ना लेने पर कॉलेजों पर शिकंजा कसता है तो ऐसे में हजारों छात्रों का भविष्य खतरे में आ सकता है.

concept

By

Published : Sep 2, 2019, 9:01 AM IST

शिमलाःहिमाचल के कॉलेजों को स्थाई मान्यता देने का मामला शिक्षा विभाग और एचपीयू के बीच उलझ कर ही रह गया है. अब हालात यह है कि प्रदेश के करीब 63 नए कॉलेजों को एचपीयू एफिलेशन नहीं दे रहा है, और न इन कॉलेजों पर कोई अन्य कार्रवाई कर रहा है.


हालांकि जो नियम एफिलेशन के लिए तय है अगर उनका पालन नहीं हो रहा है तो एचपीयू संबंधित संस्थान के छात्रों के परिणाम रोकने के साथ ही उनकी डिग्रियां भी रोक सकता है. ऐसे में अगर ये कॉलेज एफिलेशन लेते ही नहीं है तो इसका खामियाजा कॉलेज के छात्रों को उठाना पड़ सकता है.


कॉलेजों के पास एफिलेशन के लिए कोई बजट का प्रावधान ना होने के चलते एचपीयू से एफिलेशन फीस माफ करने का मामला भी काफी बार उठाया जा चुका है, लेकिन इसका भी कोई हल नहीं हो पाया है. मामला शिक्षा विभाग और एचपीयू के बीच ही उलझ कर रह गया है.


कॉलेजों की एफिलेशन फीस को माफ करने के लिए एचपीयू तर्क दे रहा है कि एचपीयू को शिक्षा विभाग सरकार से एफिलेशन फीस का बजट मुहैया करवाए.

ये भी पढ़ें- बुक कैफे का निजीकरण करने के विरोध में साहित्यकार, CM और नगर निगम के सामने उठाई ये मांग


वहीं, शिक्षा विभाग का इस मामले में तर्क दे रहा है कि एचपीयू को सरकार से जो ग्रांट मिल रही है उसी में कॉलेजों की एफिलेशन फीस भी एचपीयू को मिल रही है, ऐसे में एचपीयू की सरकार से अलग बजट की मांग सही नहीं है.


शिक्षा विभाग ना तो एचपीयू को और ना ही कॉलेजों को एफिलेशन का बजट मुहैया करवा रहा है. प्रदेश में कई कॉलेज बिना एफिलेशन के ही चल रहे है. अब अगर एचपीयू एफिलेशन ना लेने पर कॉलेजों पर शिकंजा कसता है तो ऐसे में हजारों छात्रों का भविष्य खतरे में आ सकता है.

ये भी पढ़ें- HPU के छात्रावासों में छात्राओं को छोटे कपड़े ना पहनने का फरमान, SFI छात्रा उपसमीति ने किया विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details