हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती: सीएम जयराम ठाकुर, जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने दी श्रद्धांजलि - सीएम जयराम ठाकुर न्यूज

आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

भगत सिंह
भगत सिंह

By

Published : Sep 28, 2021, 12:43 PM IST

शिमला:शहीद-ए-आजम भगत सिंह की आज 114वीं जयंती है. आज इस मौके पर देश अपने हीरो को याद कर रहा है. इस अवसर सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया, ''मां भारती के वीर सपूत, महान स्वतंत्रता सेनानी, शहीद-ए-आजम अमर शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन. देश की स्वतंत्रता के लिए उनका बलिदान हम सबको राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को निभाने हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा.''

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ''परम देशभक्त, महान स्वतंत्रता सेनानी, भारत मां के अमर वीर सपूत शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन. अपनी अल्पायु में अपने शौर्य एवं पराक्रम से जनमानस में स्वाधीनता की अलख जगाने और मां भारती के लिए न्यौछावर आपका जीवन युवाओं में सदैव देशप्रेम की लौ जलाता रहेगा.

वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, ''शौर्य,साहस और बलिदान के अद्वितीय प्रतिमान, करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की जयंती पर कोटिशः नमन.''

ये भी पढ़ें:उपचुनाव की घोषणा, हिमाचल में 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर 30 अक्टूबर को होगी वोटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details