हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना काल में सेवाओं के लिए आशा वर्कर्स को तोहफा, 2 महीने के वेतन के साथ मिलेगी प्रोत्साहन राशि

हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि हिमाचल सरकार ने प्रदेश की सभी आशा कार्यकर्ताओं को जून-जुलाई महीने के लिए दो-दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का फैसला लिया है. आशा वर्कर्स कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए महत्वपू्र्ण भूमिका निभा रहीं हैं.

cm on jairam on asha workers
cm on jairam on asha workers

By

Published : Jun 23, 2020, 6:05 PM IST

शिमलाः प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को आशा कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि आशा वर्कर कोरोना वायरस को रोकने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं हैं.

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए हिमाचल सरकार ने प्रदेश की सभी आशा कार्यकर्ताओं को जून-जुलाई महीने के लिए दो-दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं ने इन्फ्लुएंजा लक्षण वाले लोगों का पता लगाने के साथ-साथ लोगों को क्वारंटाइन नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए भी प्रेरित किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किए गए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सराहना की है.

वीडियो.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अन्य मुख्यमंत्रियों को भी हिमाचल प्रदेश का अनुसरण करने और अपने प्रदेशों में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के मरीजों की पहचान करने के लिए यह अभियान शुरू करने का सुझाव दिया है.

सीएम ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं ने लोगों को सामाजिक दूरी के महत्त्व और संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए फेस मास्क का प्रयोग करने के बारे में जागरूक किया है. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार सामुदायिक स्तर पर संक्रमण का फैलाव रोकने में सफल रही है, इसका श्रेय आशा कार्यकर्ताओं को जाता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आशा कार्यकर्ताओं की सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में एक सप्ताह में आए कोरोना के 185 मामले, 756 पहुंचा आंकड़ा

ये भी पढ़ें-21 साल बीत जाने के बाद भी नहीं बना शहीद का स्मारक, करगिल में पाई थी शहादत

ABOUT THE AUTHOR

...view details