शिमलाः राजधानी शिमला में बुधवार को हिम विकास समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. सीएम जयराम ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के दिशा-निर्देश दिए ताकि राज्य सरकार की ओर से निर्धारित लक्ष्यों को समय पर हासिल करने पर जोर दिया जा सके.
सीएम जयराम ने कहा कि विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा का उद्देश्य यह है कि इन परियोजनाओं को गति प्रदान की जाए और योजनाओं के लाभ समय पर जनता को प्रदान किए जाएं. उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों को रचनात्मक दृष्टिकोण के साथ नई पहल करनी चाहिए.
जयराम ठाकुर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को नई परियोजनाओं को लागू करने में सक्रिय दृष्टिकोण अपनाना चाहिए, जो अन्य राज्यों के लिए बैंचमार्क बन सके. उन्होंने कहा कि प्रभावी कामकाज के लिए विभागों में कार्य प्रबन्धन प्रणाली को जल्द लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जाना चाहिए.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा और इसमें कोताही करने पर ठेकेदारों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
प्राकृतिक खेती अपनाने पर जोर
सीएम जयराम ने किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही. ताकि राज्य देश का प्राकृतिक कृषि राज्य बन सके. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के भी प्रयास किए जाने चाहिए.