हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

PM नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और सीएम जयराम ठाकुर ने दी बधाई - सीएम जयराम ठाकुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बधाई दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने अपने बधाई संदेश में कहा कि आपके कुशल एवं मजबूत नेतृत्व में भारत विश्वभर में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.

पीएम मोदी के साथ सीएम जयराम ठाकुर, फाइल फोटो
पीएम मोदी के साथ सीएम जयराम ठाकुर, फाइल फोटो

By

Published : Sep 17, 2020, 10:50 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 11:12 AM IST

शिमला: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन है. पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में सेवा सप्ताह के तौर पर मना रही है. इस मौके पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल, सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्य, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गजों ने बधाई दी है.

सीएम जयराम ठाकुर ने अपने बधाई संदेश में कहा, ''देवभूमि हिमाचल की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं. आपके कुशल एवं मजबूत नेतृत्व में भारत विश्वभर में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.''

सीएम जयराम ठाकुर का ट्वीट

हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पीएम मोदी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को आत्मनिर्भर और विश्व शक्ति के लिए किए जा रहे प्रयास और संकल्प हम सभी को प्रेरित करते हैं. पीएम मोदी ने सुधारक के रूप में न केवल देश के विकास को नई दिशा प्रदान की है, बल्कि दशकों से लंबित पड़ी समस्याओं के स्थाई निवारण से सभी को गौरवान्वित करने के साथ-साथ कई आर्थिक सुधार भी किए हैं.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का ट्वीट

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा, ''देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर विश्वपटल पर 'भारतवर्ष' के मान-सम्मान को बढ़ाने वाले जननायक, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं. व्यक्ति निर्माण से लेकर राष्ट्रनिर्माण के लिए समर्पित आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है.

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर का ट्वीट
Last Updated : Sep 17, 2020, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details