शिमलाः हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्रीय कैबिनेट की ओर से विभिन्न सरकारी नौकरियों की भर्ती के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) संचालन के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी स्थापित करने के फैसले की सराहना की है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस एजेंसी से केंद्र सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सभी गैर राजपत्रित भर्तियां संचालित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि यह एजेंसी सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों की ओर से विज्ञापित किए जाने वाले पदों के लिए सामान्य योग्यता परीक्षा आयोजित करेगी.
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल के इस ऐतिहासिक फैसले से नौकरी के इच्छुक देश के करोड़ों युवाओं को लाभ मिलेगा. इससे सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया व्यवस्थित होगी और सभी सरकारी नौकरियों के लिए एकल राष्ट्रीय परीक्षा आयोजित होगी.
जयराम ठाकुर ने कहा कि यह फैसला विशेषकर हिमाचल के अभ्यर्थियों के लिए लाभादायक सिद्ध होगा. एजेंसी द्वारा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए राज्य के दूर-दराज में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे.