हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अमित शाह की मौजूदगी में दो ठाकुरों के बीच बही अनुराग की बयार, सीएम ने अनुराग को बताया छोटा भाई - सीएम जयराम ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार के कामों की सराहना की. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने अपने भाषण में अनुराग ठाकुर को दो बार अपना छोटा भाई बताया.

himachal cm jairam thakur and anurag thakur
जयराम ठाकुर और अनुराग ठाकुर

By

Published : Dec 27, 2019, 2:14 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 2:25 PM IST

शिमला: इन्वेस्टर्स मीट से पहले हिमाचल के दो ठाकुरों के बीच कोल्ड वार की खबरें सुनने को मिल रही थीं. दोनों ठाकुरों यानी प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और केंद्र में राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के समर्थकों के बीच तनाव सा खिंचा दिखता था, लेकिन सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर ये तनाव पिघल सा गया. इसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी का असर कहें या दो साल की खुशी, रिज मैदान पर जयराम ठाकुर व अनुराग ठाकुर के बीच स्नेह को डोर बंधती नजर आई.

अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार के कामों की सराहना की. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने अपने भाषण में अनुराग ठाकुर को दो बार अपना छोटा भाई बताया. अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में जयराम सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया और सरकार की पीठ थपथपाई. सीएम ने अपने भाषण के दौरान कई मर्तबा अनुराग को छोटा भाई और भाई अनुराग कहकर पुकारा.

जयराम ठाकुर, सीएम

उल्लेखनीय है कि हिमाचल के दो बार मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर केंद्र में वित्त राज्यमंत्री हैं. हिमाचल में नए राजनीतिक युग का आगज होने के बाद सत्ता में युवा चेहरे आए. प्रेम कुमार धूमल चुनाव हार गए. अनुराग ठाकुर केंद्र में ताकतवर हुए. ऐसे में हिमाचल की राजनीति में भाजपा के बीच गुटबाजी की चिंगारी के आसार जताए जा रहे थे.

इन्वेस्टर्स मीट से पूर्व ये चिंगारी सुलगती दिख रही थी, लेकिन रिज मैदान की रैली ने इस चिंगारी को आग बनने से पहले ही दो ठाकुरों ने एक-दूसरे की तारीफ के पानी से बुझा दिया. रैली में सभी वक्ताओं ने प्रेम कुमार धूमल की भी भरपूर तारीफ की.

ये भी पढ़ें:संघ की जमीन से सत्ता के आसमान तक जयराम ठाकुर का सियासी सफर

Last Updated : Dec 27, 2019, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details