शिमला: आज विजय दिवस है, आज ही के दिन 50 साल पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी और इतिहास के इस सबसे छोटे युद्ध में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था. विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर (Swarnim Vijay Diwas program hp) हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने (cm jairam thakur on vijay diwas) सैनिकों के शौर्य को याद किया.
सीएम जयराम ठाकुर ने (cm jairam thakur on vijay diwas) ट्वीट किया, ''भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम के प्रतीक 'विजय दिवस' पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. 16 दिसंबर, 1971 में भारतीय सेना की वीरता के आगे पाकिस्तान की सेना ने आत्मसमर्पण किया और बांग्लादेश को आजादी मिली थी. इस ऐतिहासिक विजय के नायक भारतीय सेना के वीर जवानों को नमन''