हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Swarnim Vijay Diwas: विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ, सीएम जयराम ने शहीदों को किया नमन - विजय दिवस पर सीएम जयराम

Swarnim Vijay Diwas: विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ (Swarnim Vijay Diwas) पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने सैनिकों के शौर्य को याद किया. सीएम जयराम ठाकुर (cm jairam thakur on vijay diwas) ने कहा कि 16 दिसंबर, 1971 में भारतीय सेना की वीरता के आगे पाकिस्तान की सेना ने आत्मसमर्पण किया और बांग्लादेश को आजादी मिली थी. इस ऐतिहासिक विजय के नायक भारतीय सेना के वीर जवानों को नमन.

Swarnim Vijay Diwas
विजय दिवस पर सीएम जयराम

By

Published : Dec 16, 2021, 9:58 AM IST

Updated : Dec 16, 2021, 12:26 PM IST

शिमला: आज विजय दिवस है, आज ही के दिन 50 साल पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी और इतिहास के इस सबसे छोटे युद्ध में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था. विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर (Swarnim Vijay Diwas program hp) हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने (cm jairam thakur on vijay diwas) सैनिकों के शौर्य को याद किया.

सीएम जयराम ठाकुर ने (cm jairam thakur on vijay diwas) ट्वीट किया, ''भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम के प्रतीक 'विजय दिवस' पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. 16 दिसंबर, 1971 में भारतीय सेना की वीरता के आगे पाकिस्तान की सेना ने आत्मसमर्पण किया और बांग्लादेश को आजादी मिली थी. इस ऐतिहासिक विजय के नायक भारतीय सेना के वीर जवानों को नमन''

आपको बता दें कि आज के दिन ही 16 दिसंबर साल 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान भारत ने पाकिस्तान पर विजय हासिल की थी और उसी जीत को पूरा हिंदुस्तान 'विजय दिवस' के रूप में मनाता है. भारत-पाक युद्ध के समय जनरल सैम मानेकशॉ भारतीय सेना के प्रमुख थे. इस जंग के बाद बांग्लादेश के रूप में विश्व मानचित्र पर नये देश का उदय हुआ. इस जंग में तकरीबन 3,900 भारतीय जवान शहीद हुए और 9,851 जवान घायल हुए थे.

ये भी पढ़ें: Mohan Bhagwat Himachal Tour: संघ प्रमुख मोहन भागवत का हिमाचल दौरा, एक क्लिक पर जानें पूरा शेड्यूल

Last Updated : Dec 16, 2021, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details