हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Republic Day 2022: सीएम जयराम ठाकुर ने दी बधाई

73वें गणतंत्र दिवस पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने (cm jairam on republic day) प्रदेशवासियों को बधाई दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने अपने बधाई में कहा, ''आइये, समृद्ध, उज्ज्वल व नए भारत एवं नए हिमाचल के निर्माण में अपने सर्वश्रेष्ठ योगदान का संकल्प लें.''

cm jairam thakur on republic day 2022
गणतंत्र दिवस पर सीएम जयराम

By

Published : Jan 26, 2022, 8:52 AM IST

शिमला:आज पूरा देश 73वें गणतंत्र दिवस (republic day 2022) का जश्न मना रहा है. इस खास मौके पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है.

सीएम जयराम (cm jairam on republic day) ने ट्वीट किया, ''भारतीय संविधान की महानता, लोकतंत्र की अजेयता एवं देश की एकता और अखंडता को समर्पित 'गणतंत्र दिवस' की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. आइये, समृद्ध, उज्ज्वल व नए भारत एवं नए हिमाचल के निर्माण में अपने सर्वश्रेष्ठ योगदान का संकल्प लें.''

गणतंत्र दिवस का इतिहास : गणतंत्र दिवस के इतिहास की बात करें तो 26 जनवरी, 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ हुआ. संविधान सभा, जिसका उद्देश्य भारत के संविधान का मसौदा तैयार करना था, उसने अपना पहला सत्र 9 दिसंबर, 1946 को आयोजित किया. अंतिम सत्र 26 नवंबर, 1949 को समाप्त हुआ और फिर एक साल बाद संविधान को अपनाया गया. मालूम हो कि भारत को आजादी तीन साल पहले साल 1947 को ही मिल गई थी.

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस विशेष: हिमाचल ने देश को दिए ये 26 अनमोल तोहफे

ABOUT THE AUTHOR

...view details