शिमला:आज मकर संक्रांति (makar sankranti 2022), पोंगल, बिहू और उत्तरायण पर्व है. हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है, क्योंकि इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर आ जाते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान सूर्य देव की पूजा अर्चना के साथ-साथ गंगा स्नान, दान का विशेष महत्व है.
मकर संक्रांति, पोंगल, बिहू, उत्तरायण पर्व के पावन अवसर पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम (jairam thakur on makar sankranti ) ठाकुर ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है. सीएम जयराम ने अपने संदेश में कहा, ''हर्षोल्लास के पावन पर्व मकर संक्रांति, बिहू, उत्तरायण एवं पोंगल की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. मकर संक्रांति का यह दिवस वर्ष का अति शुभ माना गया है. इस दिवस से उत्तरायण का प्रारम्भ भी माना गया है. यह त्योहार प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली व समृद्धि लाए, यही कामना करता हूं.''
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj on makar sankranti) और हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी सभी प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति के पावन पर्व की बधाई दी है. सुरेश भारद्वाज ने ट्वीट किया, ''आप सभी को मकर संक्रांति के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.''