हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Makar Sankranti 2022: सीएम जयराम ने मकर संक्रांति, पोंगल, बिहू पर्व पर दी बधाई - bjp greets people on makar sankranti

देश भर में आज मकर संक्रांति (makar sankranti 2022), पोंगल, बिहू पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति के पर्व को उत्तरायण भी कहा जाता है. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (jairam thakur on makar sankranti ) ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है.

jairam thakur on makar sankranti
मकर संक्रांति 2022

By

Published : Jan 14, 2022, 10:53 AM IST

शिमला:आज मकर संक्रांति (makar sankranti 2022), पोंगल, बिहू और उत्तरायण पर्व है. हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है, क्योंकि इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर आ जाते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान सूर्य देव की पूजा अर्चना के साथ-साथ गंगा स्नान, दान का विशेष महत्व है.

मकर संक्रांति, पोंगल, बिहू, उत्तरायण पर्व के पावन अवसर पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम (jairam thakur on makar sankranti ) ठाकुर ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है. सीएम जयराम ने अपने संदेश में कहा, ''हर्षोल्लास के पावन पर्व मकर संक्रांति, बिहू, उत्तरायण एवं पोंगल की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. मकर संक्रांति का यह दिवस वर्ष का अति शुभ माना गया है. इस दिवस से उत्तरायण का प्रारम्भ भी माना गया है. यह त्योहार प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली व समृद्धि लाए, यही कामना करता हूं.''

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj on makar sankranti) और हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी सभी प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति के पावन पर्व की बधाई दी है. सुरेश भारद्वाज ने ट्वीट किया, ''आप सभी को मकर संक्रांति के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.''

हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप (bjp greets people on makar sankranti ) ने ट्वीट किया, '' मकर संक्रांति पर्व की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. उत्साह और उल्लास से परिपूर्ण ये त्योहार सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उन्नति लेकर आए.''

वहीं, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के (himachal congress on makar sankranti) अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भी प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी है. पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने ट्वीट किया, ''मकर संक्रांति 'माघी साजे' की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.''

आपको बता दें, मकर संक्रांति पर सूर्य और भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन का व्रत भगवान सूर्यनारायण को समर्पित है. इस दिन तांबे के पात्र में जल, गुड़, गुलाब के लाल फूल से भगवान सूर्य को अर्घ्य देने से भगवान शिव प्रसन्न होंगे. गुड़, तिल, मूंग की खिचड़ी का सेवन करें और गरीबों को दान करने से सभी बाधाएं दूर होती हैं. इस दिन गायत्री मंत्र जाप करने का भी विशेष महत्व है.

ये भी पढ़ें:पांवटा वन विभाग की कार्रवाई, शराब की 3 भट्टियां और 800 लीटर लाहन को किया नष्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details