शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना सैकड़ों से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और कोरोना से मौतें भी हो रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने मंडी, कुल्लू, शिमला और कांगड़ा नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. इस दौरान रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक आवाजाही बिल्कुल बंद रहेगी.
सीएम ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील
सीएम जयराम ठाकुर ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. सीएम जयराम ने कहा है कि जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें. दो गज दूरी का ख्याल रखें. सरकार की ओर से जारी दिश-निर्देशों का पालन करें और घर निकलते वक्त मास्क जरूरी लगाएं.
प्रदेश में 31 दिसंबर तक शैक्षणिक संस्थान बंद
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते सभी शैक्षणिक संस्थानों में 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. हालांकि 26 नवंबर, 2020 से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी.
मास्क न लगाने पर एक हजार रुपये का चालान
सार्वजनिक स्थलों में फेस मास्क ना लगाने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. प्रदेश में सभी बसें 15 दिसम्बर, 2020 तक केवल 50 प्रतिशत सवारियों के साथ चलाई जाएंगी.
सभी तरह के समारोहों में 200 लोग शामिल हो सकेंगे
मंत्रिमण्डल ने निर्णय लिया है कि खुले स्थलों पर सभी सामाजिक, राजनतिक, सांस्कृतिक और खेल आदि समारोहों में कि सामाजिक दूरी के नियमों की अनुपालना के साथ केवल 200 लोग शामिल हो सकेंगे.