हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी का 42वां स्थापना दिवस: सीएम जयराम ठाकुर ने दी बधाई

बीजेपी के स्थापना दिवस पर (bjp foundation day) सीएम जयराम ठाकुर समेत कई दिग्गजों ने बधाई दी है. देशभर में स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रम छह अप्रैल से 20 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान 14 अप्रैल को अंबेडकर दिवस के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

Jai Ram Thakur, CM, Himachal Pradesh
जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश

By

Published : Apr 6, 2022, 10:27 AM IST

शिमला: आज भारतीय जनता पार्टी का 42वां स्थापना दिवस ( bjp foundation day) है. देशभर में स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रम छह अप्रैल से 20 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान 14 अप्रैल को अंबेडकर दिवस के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर समेत कई दिग्गजों ने बधाई दी है.

सीएम जयराम ने (jairam thakur on bjp foundation day) ट्वीट किया, ''विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर भाजपा परिवार के समस्त कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. उन महापुरुषों को शत शत नमन जिन्होंने अपना सर्वस्व अर्पण कर पार्टी को इस वैभव तक पहुंचाया है.''

हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप (suresh kashyap on bjp foundation day) ने ट्वीट किया, ''भाजपा के 42 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मैं उन सभी महान विभूतियों को नमन करता हूं, जिनकी निस्वार्थ सेवा और समर्पण से पार्टी इस शिखर पर पहुंची है. भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की सभी प्रतिबद्ध एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई व ढेरों शुभकामनाएं.''

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने (suresh bhardwaj on bjp foundation day) अपने संदेश में कहा, ''स्थापना दिवस के मौके पर मैं उन सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने भाजपा रूपी नन्हें से पौधे को अपने खून और पसीने से सींच कर एक वृक्ष बनाया. स्थापना दिवस की राष्ट्र सेवा को समर्पित बीजेपी के असंख्य कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं.''

ये भी पढ़ें: हिमाचल और भाजपा: छोटे राज्य से निकले बड़े नेता, अटल और मोदी का भी देवभूमि से खास कनेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details