शिमला:74वें सेना दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने सेना के जवानों और पूर्व सैनिकों को बधाई (jairam thakur on army day 2022) दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया, ''भारतीय थल सेना दिवस के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. अपने अदम्य साहस व शौर्य से भारत मां की रक्षा करने वाले देश के वीर सैनिकों को शत शत नमन. संपूर्ण देश को सेना की वीरता पर गर्व है.''
भारतीय सेना (Indian Army Day 2022) के लिए 15 जनवरी का दिन बेहद खास होता है. इस दिन को थल सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज सेना अपना 74वां स्थापना दिवस मना रही है. 15 जनवरी 1949 के दिन से ही भारतीय सेना पूरी तरह ब्रिटिश थल सेना से मुक्त हुई थी. के एम करियप्पा ने भारतीय थल सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ का पदभार ग्रहण किया. इस खास मौके पर पूरा देश सेना के वीर जवानों के अदम्य साहस, शहीद जवानों की शहादत को याद करता है.