हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

केंद्रीय वित्त मंत्री से सीएम जयराम ने की मुलाकात, प्रदेश के विकास को लेकर हुई चर्चा - सीएम जयराम ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर हैं. आज सीएम जयराम ठाकुर का दिल्ली दौरे का दूसरा दिन है. सीएम जयराम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. इस दौरान सीएम जयराम ने केंद्रीय वित्त मंत्री से प्रदेश के विकास को लेकर चर्चा की.

केंद्रीय वित्त मंत्री से सीएम की मुलाकात
केंद्रीय वित्त मंत्री से सीएम की मुलाकात

By

Published : Dec 18, 2020, 3:15 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 3:27 PM IST

शिमला/नई दिल्ली: दिल्ली दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकत की. सीएम जयराम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

केंद्रीय वित्त मंत्री से सीएम की मुलाकात

सीएम जयराम ने ट्वीट किया,''आज हमने केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट की एवं उनसे प्रदेश के विकास को लेकर सार्थक चर्चा की. हमने एडीबी बैंक को 1800 करोड़ रुपये की लागत वाली पर्यटन परियोजना मंजूरी हेतु भेजी है, इस विषय को भी हमने केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा.''

पीएम मोदी से सीएम ने की मुलाकात

बता दें की सीएम ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान प्रदेश की बीजेपी सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर वर्चुअल रैली में भाग लेने का आग्रह किया. इससे पहले सीएम जयराम ने वीरवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. इस दौरान सीएम जयराम ने केन्द्रीय मंत्री से 27 दिसंबर, 2020 को वर्चुअल मोड के माध्यम से राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने के कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पीएम मोदी से मिले जयराम ठाकुर, वित्त मंत्री से भी करेंगे मुलाकात

Last Updated : Dec 18, 2020, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details