हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM जयराम ठाकुर ने मेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों से की बातचीत, बढ़ाया हौसला - हिमाचल कोरोना वायरस अपडेट

जयराम ठाकुर ने कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए पहली पंक्ति में खड़े मेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों से बातचीत कर उनका बढ़ाया हौसला. सीएम ने कहा कि चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मचारियों की सेवाएं सराहनीय हैं. प्रदेश की जनता इनकी निस्वार्थ सेवाओं के लिए आभारी है.

cm jairam interact with medical staff
cm jairam interact with medical staff

By

Published : Apr 15, 2020, 12:02 AM IST

शिमलाःहिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इन्दिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज टांडा, कांगड़ा और लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज नेरचौक के चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मचारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बातचीत की.

इस दौरान सीएम ने प्रदेश में कोरोना वायरस से जूझ रहे मरीजों को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया. इन तीनों चिकित्सा संस्थानों ने कोविड-19 के शुरुआती मामलों का उपचार किया था. इन चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मचारियों को अब क्वारंटीन में रखा गया है.

मुख्यमत्रीं ने कहा कि इन चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मचारियों की सेवाएं सराहनीय हैं और प्रदेश की जनता इनकी निस्वार्थ सेवाओं के लिए इनकी आभारी है. उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने के बाद वे स्वयं इन सभी कोरोना योद्धाओं से बातचीत करेंगे.

इन्दिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला के डॉ. लोकेश, डॉ. निशांत, डॉ. सतीश, डॉ. मनोज और सिस्टर शीला व सिस्टर प्रियंका से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों के उपचार कि लिए उन्होंने निर्भिक और निस्वार्थ सेवाएं दी हैं.

मुख्यमंत्री ने डॉ. यामिनी, डॉ. हिमांशु, डॉ. रजत, डॉ. नितीश और डॉ. मनु शर्मा से भी बातचीत की और कोविड-19 के मरीजों के उपचार के प्रति उनके प्रयासों की सराहना की. उन्होंने टेलीफोन के माध्यम से टांडा अस्पताल में कोविड-19 के पहले दो पॉजिटिव मरीजों से अस्पताल से छुट्टी के बाद स्वयं बातचीत की.

उन्होंने कहा कि दोनों मरीजों ने टांडा मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों द्वारा दी गई सेवाओं की सराहना की है. जयराम ठाकुर ने डॉ. रेखा बंसल, डॉ. राजेश कुमार के अतिरिक्त लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज नेरचौक जिला मण्डी के प्रधानाचार्य डॉ. रजनीश पठानिया से भी बातचीत की.

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के मरीजों के प्रति उनकी सेवाओं की सराहना करते हुए उनके मरीजों के उपचार के अनुभवों को भी सुना. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कोरोना योद्धाओं द्वारा दी गई सेवाएं चिकित्सा क्षेत्र में प्रेरणादायक हैं.

इसके बाद मुख्यमंत्री ने स्काइप के जरिये शिमला जिला के कुड्डू बैरियर में तैनात एएसआई चिंतामणि और नेरवा में तैनात एएसआई लोकेंद्र से बातचीत की. उन्होंने सिरमौर जिला में तैनात हैड कांस्टेबल आशु अग्रवाल और सोलन जिला के परवाणु में कार्यरत इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार से भी बातचीत की.

जयराम ठाकुर ने कोराना वायरस के कारण प्रदेश में लगाए गए कर्फ्यू के दौरान सराहनीय सेवाएं देने के लिए इन सभी पुलिस कर्मियों की प्रशंसा की. उन्होंने सभी से अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने का भी आग्रह किया.

ये भी पढ़ें-DGP की अपील- जो जहां है वहीं रहे, नहीं तो जाना पड़ेगा क्वारंटाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details