शिमला:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए भर्ती मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सभी रिपोर्ट सामान्य हैं. प्रदेश सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य संबंधी सभी रिपोर्ट सामान्य हैं और वे संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में हैं और एक या दो दिनों के भीतर उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.
पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि मुख्यमंत्री (Jairam Thakur Health Update) सोमवार को शिमला वापिस आ जाएंगे, लेकिन अब मुख्यमंत्री को शिमला वापिस आने में समय लग सकता है. एम्स में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ पत्नी डॉक्टर साधना ठाकुर भी मौजूद हैं. आज रविवार को नई दिल्ली स्थित आवासीय आयुक्त कार्यालय से अधिकारियों की टीम एम्स मुख्यमंत्री के पास पहुंची.
जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से उनके जो भी सैंपल लिए गए थे, उनकी जांच (Jairam Thakur In Delhi AIIMS) रिपोर्ट सामान्य आई है. प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से होना है. इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भाजपा विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता करनी है. अलबत्ता चिकित्सकों की सलाह पर ही वह दिल्ली से शिमला आएंगे.
दरअसल मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य वीरवार रात को खराब हो गया था. उन्हें सीने में दर्द (Himachal CM Jairam Thakur Health Update) हुआ था. इसके बाद शुक्रवार को आईजीएमसी शिमला में चेकअप के बाद उन्हें एम्स में जांच करवाने की सलाह दी गई थी. शुक्रवार से ही सीएम दिल्ली (Jairam Thakur In Delhi AIIMS) एम्स में ही उपचाराधीन हैं.
ये भी पढ़ें:'21 सालों से सड़क का इंतजार, अब तो सुन लो पुकार, सिर्फ वोट मांगने आ जाते हो हर बार'