शिमला: भारत में हर वर्ष 14 सितंबर को हिंद दिवस मनाया जाता है. कई देशों में बोली जाने वाली यह भाषा सबसे प्राचीन भाषाओं में से एक है. 14 सितंबर, 1949 को भारत में आधिकारिक भाषा के तौर पर हिंदी भाषा को सूचीबद्ध किया गया था, जिसके बाद से इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.
हिंदी दिवस के मौके पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप समेत कई दिग्गजों ने बधाई दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर लिखा, ''हिन्दी दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इस अवसर पर हिन्दी के विकास में योगदान दे रहे सभी भाषाविदों को मेरा हार्दिक अभिनंदन.''
पीएम नरेंद्र मोदी का ट्वीट हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने अपने बधाई संदेश में कहा, ''हिन्दी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. देश को एकता के सूत्र में बांधने वाली हिन्दी सिर्फ एक भाषा ही नहीं बल्कि भावों की अभिव्यक्ति है. आइए हिन्दी भाषा को अधिक से अधिक उपयोग में लाने का दृढ़ संकल्प लें.''
सीएम जयराम ठाकुर का ट्वीट बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने बधाई संदेश में कहा, ''समस्त देशवासियों को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. भारत विविधताओं का देश है और यहां हर राज्य की अपनी अलग भाषा है. हिंदी भाषा का भी अपनी संस्कृति, सरलता तथा सहजता के कारण अपना स्थान रहा है. आइए हिंदी दिवस के अवसर पर इसे आगे बढ़ाने का संकल्प लें.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा, ''हिंदी सिर्फ एक भाषा ही नहीं बल्कि हम भारतीयों के जीवन में रची बसी संस्कृति, हमारी धरोहर एवं राष्ट्रीय गौरव की पहचान है. अनेकता में एकता का स्वर हिंदी के माध्यम से गूंजता है. हिंदी को प्रचारित, प्रसारित व इसके उत्थान में कार्यरत सज्जनों को साधुवाद''.
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर का ट्वीट वहीं, हिमाचल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि देश व प्रदेशवासियों को हिन्दी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं. देश को एकता के सूत्र में बांधने वाली हिन्दी सिर्फ एक भाषा ही नहीं बल्कि भावों की अभिव्यक्ति भी है. हिन्दी हमारी एकता, अखण्डता एवं देश की पहचान है.''
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप का ट्वीट