शिमला:हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे इन्वेस्टर्स मीट, उपचुनाव और मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान सीएम जयराम ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को लेकर सही दिशा में तैयारी चल रही है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट से हिमाचल में विकास को नई गति मिलेगी.
सीएम जयराम ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में प्राइवेट इन्वेस्टमेंट से हिमाचल में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. सीएम ने बताया कि घर्मशाला में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. सीएम ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट से हिमाचल का आर्थिक विकास होगा.
वहीं प्रदेश में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा में ऐतिहासिक जीत हासिल की है. साथ ही हिमाचल सरकार विकास के एजेंडे पर काम कर रही है और लोग विकास के साथ चलना चाहते हैं तो ऐसे में भाजपा दोनों उपचुनाव की सीट पर अपनी जीत दर्ज करेगाी.