हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीएम जयराम ने हरियाणा में बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, बोले- अबकी बार 75 पार - हरियाणा प्रवास के दूसरे दिन

हरियाणा प्रवास के दूसरे दिन सीएम जयराम ठाकुर ने चुनाव प्रचार और जनसभा कर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में आम जनता से वोट की अपील की. इस दौरान सीएम ने शाहबाद विधानसभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं संग बैठक कर उन्हें जीत का मंत्र भी दिया.

हरियाणा में सीएम जयराम ठाकुर की जनसभा

By

Published : Oct 17, 2019, 3:25 PM IST

शिमला/चंडीगढ़: हरियाणा प्रवास के दूसरे दिन सीएम जयराम ठाकुर ने शाहबाद और लाडवा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने शाहबाद विधानसभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं संग बैठक कर उन्हें जीत का मंत्र भी दिया.

शाहबाद विधानसभा में भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ता की बैठक को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि हरियाणा के सभी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर अच्छा कार्य कर रहे हैं. निश्चित तौर पर यहां भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी. इस दौरान सीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया.

हरियाणा में सीएम जयराम ठाकुर की जनसभा

वहीं, लाडवा विधानसभा क्षेत्र में सीएम जयराम ठाकुर ने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. पवन सैनी के पक्ष में चुनाव प्रचार एवं जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि यहां जनता में पुनः भाजपा सरकार बनाने के लिए अद्भुत जोश एवं उत्साह है. हरियाणा की जनता केंद्र और राज्य सरकार के काम पर एक बार फिर मुहर लगाएगी. हरियाणा में बीजेपी ने 75 पार का लक्ष्य रखा है और इसे हासिल करने में पार्टी को कोई कठिनाई नहीं होगी.

बता दें कि इससे पहले बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर ने झज्जर जिले के बादली विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया और बीजेपी प्रत्याशी ओपी धनखड़ के लिए वोट अपील की. इतना ही नहीं इसके बाद जयराम ठाकुर पंचकूला के बरवाला में भी जनसभा को संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details