शिमला: हिमाचल विधानसभा में अभूतपूर्व हंगामे के बाद सीएम जयराम ठाकुर काफी गुस्से में नजर आए. उन्होंने कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष पर आक्रोश से भरी हुई कई टिप्पणियां कीं. गुस्से में तमतमाए चेहरे के साथ सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस नेताओं को नसीहत दी कि वे जमीन पर रहें, नहीं तो हिमाचल की जनता जमीन के भीतर गाड़ देती है.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर कड़ी टिप्पणी
सीएम का इशारा चुनाव में जमीन सुंघाने को लेकर था. साथ ही सीएम जयराम ठाकुर ने ये भी जोड़ दिया कि हो सकता है उनके शब्द विपक्ष को अच्छे न लगें, लेकिन हकीकत यही है. यही नहीं, सीएम ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर भी कड़ी टिप्पणी की.
हिमाचल में ऐसे कल्चर को पनपने नहीं दिया जाएगा
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री फ्रस्टेशन में हैं और शायद खुद ही अपने बाल नोंचते होंगे. गुस्साए सीएम ने ये भी कहा कि हिमाचल में ऐसे कल्चर को पनपने नहीं दिया जाएगा. कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसे ही आचरण के कारण पार्टी गर्त में जा रही है. यही स्थिति दिल्ली में है और प्रदेश में भी. पंचायत चुनाव में हार के कारण कांग्रेस सकते में है और इस तरह की हरकतें कर रही है. विपक्ष के नेता न तो खुदा हैं और न ही कानून से ऊपर. कांग्रेस में हिम्मत है तो वो हमसे लड़े.
कांग्रेस में संस्कार खत्म हो गए हैं- सीएम
सीएम ने कहा कि कांग्रेस में संस्कार खत्म हो गए हैं. सीएम ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के सदस्यों ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पर सुनियोजित हमला किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा देश की किसी भी विधानसभा में पहले नहीं हुआ है. विधानसभाओं में, लोकसभा में माइक फेंकने और वेल में आकर नारेबाजी की घटनाएं पहले भी हुई हैं, लेकिन राज्यपाल के साथ ऐसी अभद्रता पहली बार हुई है.