शिमलाः हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना को लेकर हालात चिंताजनक है. ऐसे में महामारी से बचाव के लिए सख्त फैसले लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि महामारी के शुरूआती समय की तरह लोग कोरोनो प्रोटोकॉल का पालन करें.
सामाजिक समारोहों में 50 लोग ही होंगे शामिल
जयराम ठाकुर ने कहा कि सामाजिक समारोहों के दौरान लोगों की लापरवाही के चलते प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब सभी सामाजिक समारोहों में लोगों की संख्या को घटाकर 50 करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक समारोह अब वर्चुअली किए जाएंगे, जिनमें लोगों की उपस्थिति निर्धारित नियमानुसार की जाएगी.
प्रदेश में सात ऑक्सीजन प्लांट को मंजूरी
हिमाचल सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों की सुविधा और गंभीर स्थिति से निपटने के लिए सभी जिला, क्षेत्रीय और नागरिक अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता में वृद्धि करने का भी निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में निर्मित होने वाले सभी प्री-फैब्रिकेटिड कोविड केन्द्रों का निर्माण जल्द पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने प्रदेश को सात ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए हैं.
कोविड वार्ड प्रभारी के रूप में वरिष्ठ अधिकारी नियुक्ति