शिमलाः हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरूवार को शिमला प्रशासन की ओर से लोगों पर पड़ रहे नशीले पदार्थों के कुप्रभाव के बारे में जागरूक करने के लिए लघु पुस्तिका ‘नशीले पदार्थों का सेवन जीवन के लिए घातक’ का विमोचन किया.
जयराम ठाकुर ने जिला प्रशासन के इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह लघु पुस्तिका मादक दवाओं के दुरूपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषय पर लिखी गई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह पुस्तिका युवाओं को इस बुरी आदत को छोड़ने और स्वस्थ जिंदगी जीने में मदद करेगी.
मुख्यमंत्री ने समाज से इस बुराई के खात्मे के लिए में गैर सरकारी संस्थाओं का भी सहयोग मांगा. इस दौरान डीसी शिमला अमित कश्यप ने लघु पुस्तिका के विमोचन के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि मादक दवाओं के दुरूपयोग पर लोगों को जागरूक करने के लिए इस पुस्तिका की एक लाख प्रतियां वितरित की जाएंगी.