शिमलाः हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को उनके जन्मदिवस के अवसर पर देवभूमि हिमाचल की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उन्होंने वित मंत्री के स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की.
सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जन्मदिन की बधाई दी है. सीएम ने ट्वीट में आगे लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वे सराहनीय कार्य कर रही हैं. सीएम ने भगवान से उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की भी कामना की.
बता दें कि निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त 1959 को तमिलनाडु के चेन्नई के निकट मदुरई में हुआ था. सीतारमण पेशे से अर्थाशास्त्री और समाज सेविका भी हैं. निर्मला सीतारमण देश की पहली महिला रक्षा मंत्री भी रही हैं. सीतारमण ने बेहद कम समय में राजनीति के शिखर तक पहुंची हैं.