शिमलाःहिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों से स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए आगे आने की अपील की है ताकि ब्लड बैंकों में खून की कमी न हो. जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रक्तदान शिविर लगाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
इस संबंध में सभी उपायुक्तों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और ब्लड बैंकों के प्रभारियों को भी निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक संगठनों को रक्तदान शिविर लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. जयराम ठाकुर ने कहा कि रक्तदान शिविरों के दौरान भीड़भाड़ से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए और रक्तदाताओं और अन्य लोगों को आपस में उचित दूरी बनाकर रखनी चाहिए.