हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM जयराम ने लोगाों से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील - जयराम रक्तदान की अपील

प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों से स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए आगे आने की अपील की है ताकि ब्लड बैंकों में खून की कमी न हो. जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रक्तदान शिविर लगाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

cm appeal to donate blood
cm appeal to donate blood

By

Published : Mar 25, 2020, 10:58 PM IST

शिमलाःहिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों से स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए आगे आने की अपील की है ताकि ब्लड बैंकों में खून की कमी न हो. जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रक्तदान शिविर लगाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

इस संबंध में सभी उपायुक्तों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और ब्लड बैंकों के प्रभारियों को भी निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक संगठनों को रक्तदान शिविर लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. जयराम ठाकुर ने कहा कि रक्तदान शिविरों के दौरान भीड़भाड़ से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए और रक्तदाताओं और अन्य लोगों को आपस में उचित दूरी बनाकर रखनी चाहिए.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि गैर-सरकारी संगठनों को रक्तदाताओं को इस तरह आमंत्रित करना चाहिए ताकि शिविरों में भीड़ न बढ़े.

ये भी पढ़ें-Coronavirus: कर्फ्यू में कश्मीरी मजदूरों की पुकार सुनो सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details