हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM जयराम ठाकुर ने शहीदी दिवस पर गुरू तेग बहादुर को श्रद्धांजलि अर्पित की

गुरु तेग बहादुर(guru tegh bahadur) के शहीदी दिवस पर सीएम जयराम ठाकुर(himachal cm jaiarm thakur) ने ट्वीट किया, ''सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. धर्म और मानवता की रक्षा के लिए उनका बलिदान हम सबको सदैव प्रेरित करता रहेगा.''

guru tegh bahadur
गुरू तेग बहादुर

By

Published : Nov 24, 2021, 10:25 AM IST

Updated : Nov 24, 2021, 1:51 PM IST

शिमला:सीएम जयराम ठाकुर(himachal cm jaiarm thakur) ने गुरु तेग बहादुर(guru tegh bahadur) के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित(pays tribute to guru tegh bahadur) की है. गुरु तेगबहादुर सिंह का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था. वे सिखों के नौवें गुरु थे.

सीएम जयराम ठाकुर(himachal cm jaiarm thakur) ने ट्वीट किया, ''सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. धर्म और मानवता की रक्षा के लिए उनका बलिदान हम सबको सदैव प्रेरित करता रहेगा.''

बता दें कि देश में हर साल 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहादत दिवस(guru tegh bahadur martyrdom day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर के बलिदान को याद किया जाता है. इस दिन को शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है. अमृतसर में जन्मे गुरु तेग बहादुर गुरु हरगोविन्द जी के पांचवें पुत्र थे. 8वें गुरु हरिकृष्ण राय जी के निधन के बाद इन्हें 9वां गुरु बनाया गया था.

ये भी पढ़ें: Niti Ayog: सतत विकास लक्ष्य शहरी भारत सूचकांक 2021-22 में शिमला देश भर में अव्वल

Last Updated : Nov 24, 2021, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details