शिमला:सीएम जयराम ठाकुर(himachal cm jaiarm thakur) ने गुरु तेग बहादुर(guru tegh bahadur) के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित(pays tribute to guru tegh bahadur) की है. गुरु तेगबहादुर सिंह का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था. वे सिखों के नौवें गुरु थे.
सीएम जयराम ठाकुर(himachal cm jaiarm thakur) ने ट्वीट किया, ''सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. धर्म और मानवता की रक्षा के लिए उनका बलिदान हम सबको सदैव प्रेरित करता रहेगा.''