हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बर्फबारी की चेतवानी के बाद CM ने उपायुक्तों को दिए निर्देश, कहा- पर्यटकों को ऊपरी क्षेत्रों में न जाने दें

प्रदेश में मौसम विभाग ने प्रदेश में 17 जनवरी तक भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. ऐसे में हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को बर्फबारी के दौरान सड़को को बहाल करने के निर्देश जारी किए हैं और पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है.

himachal CM gave instructions to DC
himachal CM gave instructions to DC

By

Published : Jan 13, 2020, 1:59 PM IST

शिमलाः प्रदेश में सोमवार से फिर मौसम करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 17 जनवरी तक भारी बारिश और बर्फबारी की चेतवानी जारी की है. वहीं, आज सोमवार के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

ऐसे में हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को बर्फबारी के दौरान सड़कों को बहाल करने के निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा की पर्यटकों का हिमाचल में स्वागत है, लेकिन पर्यटकों को भी ऐतिहात बरतने की जरूरत है और जिला प्रशासन ये सुनिश्चित करें कि बर्फबारी के दौरान ऊपरी क्षेत्रों में न जाएं और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

वीडियो.

गौरतलब है कि बीते दिनों हुई बर्फबारी के दौरान कई पर्यटक शिमला और मनाली में फंस गए थे. शिमला में पर्यटकों को पुलिस द्वारा रेस्क्यू भी किया था. ऐसे में आगामी दिनों में बर्फबारी के दौरान पर्यटकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें-फांचा पंचायत में मकान जलकर राख, बर्फ के कारण फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंच पाई घटना स्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details