शिमलाः हिमाचल प्रदेश सिविल सर्विस अवार्ड रिकमंडेशन की अंतिम तारिख को बढ़ाया गया है. प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि सरकार ने सिविल सर्विस अवार्ड/प्रेरणा स्रोत गौरव पुरस्कार 2021 की सिफारिश की अंतिम तिथि को 31 जनवरी तक बढ़ाने का निर्णय लिया है.
प्रवक्ता ने कहा कि संस्तुतियां प्रस्तुत करते समय यह ध्यान में रखा जाए कि सामान्य प्रशासन विभाग के कार्यालय में निर्धारित फार्म पर उपयुक्त दस्तावेज भेजे जाएं. उन्हाेंने कहा कि नामांकन भेजने के लिए निर्धारित प्रपत्र विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.