शिमला:राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकरने कहा कि जनगणना कार्य के दौरान व्यक्तिगत डेटा सुरक्षा व गोपनीयता बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने जनगणना का कार्य आरंभ होने पर लोगों को इस बारे में अधिक से अधिक जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया. राजभवन में जनगणना कार्य निदेशालय, हिमाचल प्रदेश के निदेशक सुशील कप्टा ने भेंट की. इस दौरान सुशील कप्टा ने राज्यपाल को जनगणना कार्य निदेशालय की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया (Himachal Census Operations Director meet Governor). उन्होंने बताया कि जनगणना 2021 भारत की प्रथम डिजिटल जनगणना (digital census In Himachal)होगी, जिसमें डेटा एकत्र करने के लिए पहली बार मोबाइल एप्प का उपयोग किया जाएगा.
digital census In Himachal: राज्यपाल अर्लेकर से की सुशील कप्टा ने मुलाकात - digital census In india
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा कि जनगणना कार्य के दौरान व्यक्तिगत डेटा सुरक्षा व गोपनीयता बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने जनगणना का कार्य आरंभ होने पर लोगों को इस बारे में अधिक से अधिक जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया. राजभवन में जनगणना कार्य निदेशालय, हिमाचल प्रदेश के निदेशक सुशील कप्टा ने भेंट की. इस दौरान सुशील कप्टा ने राज्यपाल को जनगणना कार्य निदेशालय की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया (Himachal Census Operations Director meet Governor). उन्होंने बताया कि जनगणना 2021 भारत की प्रथम डिजिटल जनगणना (digital census in india) होगी, जिसमें डेटा एकत्र करने के लिए पहली बार मोबाइल एप्प का उपयोग किया जाएगा.
जनगणना 2021 में स्वयं गणना का प्रावधान भी होगा. यह भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के अनुरूप है. उन्होंने बताया कि जनगणना 2021 के प्रबंधन और निगरानी के लिए समर्पित जनगणना पोर्टल भी विकसित किया गया है. इस अवसर पर जनगणना कार्य निदेशालय के उप-निदेशक राजेंद्र प्रसाद और आशीष चौहान भी उपस्थित थे. इसके उपरान्त, संस्कृति भारती, हिमाचल प्रदेश के प्रांत संगठन मंत्री नरेंद्र कुमार ने भी राज्यपाल से भेंट की.
ये भी पढ़ें : Year Ender 2021: अपराध से जुड़ी इन घटनाओं को कभी नहीं भूल पाएगी हिमाचल की जनता