हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल कैडर के रिटायर्ड IAS अधिकारी तरुण कपूर प्रधानमंत्री के एडवाइजर नियुक्त - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एडवाइजर

हिमाचल कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी तरुण कपूर प्रधानमंत्री के एडवाइजर नियुक्त (Himachal cadre retired IAS officer Tarun Kapoor) किए गए हैं.

Tarun Kapoor appointed as advisor to PM Modi
तरुण कपूर प्रधानमंत्री के एडवाइजर नियुक्त

By

Published : May 2, 2022, 3:26 PM IST

Updated : May 2, 2022, 5:18 PM IST

शिमला: हिमाचल कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी तरुण कपूर (Tarun Kapoor) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एडवाइजर नियुक्त (Himachal cadre retired IAS officer Tarun Kapoor) किए गए हैं. तरुण कपूर 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. इस संबंध में अधिसचना जारी कर दी गई है.

तरुण कपूर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव पद से 30 नवंबर 2021 को रिटायर हुए थे. हिमाचल प्रदेश कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी तरुण कपूर को प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार (Advisor to the Prime Minister) के रूप में नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति दो साल के लिए हुई है. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक तरुण कपूर का रैंक और स्केल भारत सरकार के सचिव पद के बराबर होगा. तरुण कपूर इससे पहले वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के अलावा शहरी विकास समेत कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

नोटिफिकेशन.

इसके अलावा मध्य प्रदेश कैडर के 1994 बैच के IAS अधिकारी हरि रंजन राव और बिहार कैडर के 1994 बैच के IAS अधिकारी आतिश चंद्र को प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति पर मुहर लगाई है.

ये भी पढ़ें: CIA ने भारतीय मूल के आईटी विशेषज्ञ नंद मूलचंदानी को बनाया टेक्निकल चीफ

Last Updated : May 2, 2022, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details