हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुरेश भारद्वाज ने नकारा प्रतिभा सिंह का दावा, बोले- सोनिया गांधी नहीं अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था अटल टनल का शिलान्यास - Suresh Bhardwaj Attacks on Pratibha Singh

चुनावी साल में अटल टनल रोहतांग के शिलान्यास (foundation stone of Atal Tunnel Rohtang) को लेकर एक बार फिर से राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह द्वारा एक बार फिर से सोनिया गांधी के नाम की शिलान्यास पट्टिका लगाने की मांग की पर भाजपा ने कड़ा बयान दिया है. हिमाचल के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि टनल का शिलान्यास अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था और टनल का शुरू भी पीएम मोदी के कार्यकाल में हुआ था पूरा भी उनके ही कार्यकाल में हुआ है.

Suresh Bhardwaj reaction on foundation stone of Atal Tunnel Rohtang
अटल टनल रोहतांग के शिलान्यास पर सुरेश भारद्वाज का बयान.

By

Published : Jul 11, 2022, 4:00 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 4:44 PM IST

शिमला: अटल टनल रोहतांग का श्रेय लेने के लिए भाजपा और कांग्रेस अपने-अपने दावे पेश कर रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह द्वारा एक बार फिर से सोनिया गांधी के नाम की शिलान्यास पट्टिका लगाने की मांग (foundation stone of Atal Tunnel Rohtang) की पर भाजपा ने कड़ा बयान दिया है.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Himachal Urban Development Minister Suresh Bhardwaj ) का कहना है कि अटल टनल का शिलान्यास (foundation stone of Atal Tunnel Rohtang) अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था और टनल का शुरू भी पीएम मोदी के कार्यकाल में हुआ था. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि टनल पूरा भी उनके ही कार्यकाल में हुआ है. बेवजह के दावे (Suresh Bhardwaj Attacks on Pratibha Singh ) प्रदेशाध्यक्ष जैसे पद पर विराजमान व्यक्ति को शोभा नहीं देते.

हिमाचल के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज. (वीडियो)

दरअसल प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर अटल सुरंग के निर्माण का गलत तरीके से श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री उस पट्टिका को फिर से लगवाएं, जिस पर लिखा था कि इस सुरंग की आधारशिला पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रखी थी, अन्यथा सत्ता में आने के बाद कांग्रेस यह काम कर देगी.

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh ) ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि गांधी ने 23 जून, 2010 को सुरंग की आधारशिला रखी थी. उन्होंने कहा था कि सोनिया गांधी द्वारा रखी गई आधारशिला को हटाकर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों ने अपनी तुच्छ मानसिकता का परिचय दिया है.

प्रतिभा सिंह ने कहा था कि लाहौल स्पीति के जनजातीय क्षेत्र और राज्य के लोग इस तथ्य से अच्छी तरह वाकिफ हैं और मुख्यमंत्री झूठ बोलकर लोगों को गुमराह नहीं कर सकते. उन्होंने कहा था कि यदि भाजपा सरकार इस पट्टिका को फिर से नहीं लगाती है, तो राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही यह पट्टिका फिर से लगा दी जाएगी.

Last Updated : Jul 11, 2022, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details