हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आज हिमाचल कैबिनेट की बैठक, NEP और विधानसभा सत्र की तैयारियों पर हो सकती है चर्चा - jairam cabinet meeting

सोमवार करीब 11 बजे होटल पीटरहॉफ में हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में नई शिक्षा नीति सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. हिमाचल कैबिनेट की बैठक में विभाग प्रस्तुति भी देंगे.

Himachal cabinet meeting
Himachal cabinet meeting

By

Published : Aug 23, 2020, 10:31 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 9:20 AM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक सोमवार को प्रस्तावित है. सुबह करीब 11 बजे होटल पीटरहॉफ में हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में नई शिक्षा नीति सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. हिमाचल कैबिनेट की बैठक में विभाग प्रस्तुति भी देंगे. इसके अलावा विधानसभा सत्र को लेकर भी इस बैठक में विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है.

नई शिक्षा नीति को लागू करने में हिमाचल अन्य राज्यों के मुकाबले पहल करेगा. इसके लिए जल्द ही टास्क फोर्स गठित की जाएगी. क्षेत्रीय बोलियों को नई नीति में प्राथमिकता दी जाएगी. नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए टास्क फोर्स गठित की जा सकती है.

इसमें एक राज्य स्तरीय टास्क फोर्स होगी. इसके अलावा पांच सब टास्क फोर्स गठित की जाएगी. प्रारंभिक शिक्षा, माध्यमिक, उच्च, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर नई शिक्षा नीति को कैसे लागू किया जाएगा. इन के लिए यह पांच सब टास्क फोर्स काम करेगी. पाठ्यक्रम बदलाव, भर्ती और पदोन्नति नियमों में होने वाले बदलाव का जिम्मा भी अलग-अलग कमेटियों को दिया जाएगा ताकि इस पर बेहतर तरीके से कार्य हो सके.

प्रदेश की वर्तमान वित्तीय स्थिति के बारे में भी कैबिनेट की बैठक में चर्चा होने की उम्मीद है. कोरोना संक्रमित होने के बाद होम क्वारंटाइन ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के बैठक में शामिल होने की संभावना कम है.

ये भी पढ़ें-शांता कुमार ने कंगना रनौत के साहस को सराहा, बोलेः मूवी जगत के कलाकार से ऐसी आशा भी नहीं होती

ये भी पढ़ें-वन मंत्री राकेश पठानिया ने डलहौजी के सरकारी योनाओं के लाभार्थियों के साथ की बैठक

Last Updated : Aug 24, 2020, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details