शिमलाः हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक सोमवार को प्रस्तावित है. सुबह करीब 11 बजे होटल पीटरहॉफ में हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में नई शिक्षा नीति सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. हिमाचल कैबिनेट की बैठक में विभाग प्रस्तुति भी देंगे. इसके अलावा विधानसभा सत्र को लेकर भी इस बैठक में विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है.
नई शिक्षा नीति को लागू करने में हिमाचल अन्य राज्यों के मुकाबले पहल करेगा. इसके लिए जल्द ही टास्क फोर्स गठित की जाएगी. क्षेत्रीय बोलियों को नई नीति में प्राथमिकता दी जाएगी. नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए टास्क फोर्स गठित की जा सकती है.
इसमें एक राज्य स्तरीय टास्क फोर्स होगी. इसके अलावा पांच सब टास्क फोर्स गठित की जाएगी. प्रारंभिक शिक्षा, माध्यमिक, उच्च, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर नई शिक्षा नीति को कैसे लागू किया जाएगा. इन के लिए यह पांच सब टास्क फोर्स काम करेगी. पाठ्यक्रम बदलाव, भर्ती और पदोन्नति नियमों में होने वाले बदलाव का जिम्मा भी अलग-अलग कमेटियों को दिया जाएगा ताकि इस पर बेहतर तरीके से कार्य हो सके.