हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल कैबिनेट की बैठक जारी, कई अहम फैसलों की उम्मीद

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल कैबिनेट की बैठक प्रदेश सचिवालय में जारी है. बैठक में राज्य में आर्थिक गतिविधियों को तेज करने को लेकर चर्चा हो सकती है. मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश में बस किराया बढ़ाया जाए या नहीं और परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के बारे में भी चर्चा होगी.

Himachal cabinet meeting
हिमाचल कैबिनेट की बैठक

By

Published : Jun 25, 2020, 7:18 AM IST

Updated : Jun 25, 2020, 11:30 AM IST

शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल कैबिनेट की बैठक जारी है. यह बैठक प्रदेश सचिवालय में हो रही है. बैठक में कोरोना संकट से निपटने, होटल मालिकों को सस्ता ऋण और प्रदेश में बस किराया बढ़ाया जाए या नहीं जैसे बड़े मुद्दों पर चर्चा होगी.

बैठक में राज्य में आर्थिक गतिविधियों को तेज करने को लेकर भी चर्चा हो सकती है. मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश में परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के बारे में भी चर्चा होगी. इसके अलावा बैठक में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नियुक्त पीटीए शिक्षकों को नियमित करने का फैसला भी हो सकता है.

निजी बस ऑपरेटरों ने सरकार से कोरोना काल में बस किराया 50 फीसदी तक बढ़ाने की मांग की है. ऐसे में मंत्रिमंडल आज इस पर भी फैसला कर सकता है कि प्रदेश में निजी बस ऑपरेटरों की मांग पर बस किराया बढ़ाया जाए या नहीं. हालांकि, सरकार किराया बढ़ाने के पक्ष में नहीं है.

इसके अलावा प्रदेश में कोरोना काल में ठप पड़े टूरिज्म व्यवसाय को लेकर प्रदेश के होटल मालिकों को आज राहत मिल सकती है. प्रदेश के होटल मालिकों को सस्ता ऋण देने की योजना को मंत्रिमंडल बैठक में आज मंजूरी मिल सकती है.

होटल मालिकों को सस्ता ऋण देने को लेकर पर्यटन और सहकारिता विभाग ने एक योजना तैयार की है. इस योजना को एक माह पहले ही मंत्रिमंडल बैठक में सैद्धांतिक मंजूरी दी गई थी. अब राज्य सहकारी बैंक के माध्यम से होटल मालिकों को ऋण देने की इस योजना की गाइडलाइन लगभग तैयार हो गई है. ऐसे में संभावित है कि मंत्रिमंडल इसे मंजूरी दे दे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा 800 के पार, हमीरपुर जिला में सबसे ज्यादा एक्टिव मामले

Last Updated : Jun 25, 2020, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details