शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल कैबिनेट की बैठक जारी है. यह बैठक प्रदेश सचिवालय में हो रही है. बैठक में कोरोना संकट से निपटने, होटल मालिकों को सस्ता ऋण और प्रदेश में बस किराया बढ़ाया जाए या नहीं जैसे बड़े मुद्दों पर चर्चा होगी.
बैठक में राज्य में आर्थिक गतिविधियों को तेज करने को लेकर भी चर्चा हो सकती है. मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश में परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के बारे में भी चर्चा होगी. इसके अलावा बैठक में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नियुक्त पीटीए शिक्षकों को नियमित करने का फैसला भी हो सकता है.
निजी बस ऑपरेटरों ने सरकार से कोरोना काल में बस किराया 50 फीसदी तक बढ़ाने की मांग की है. ऐसे में मंत्रिमंडल आज इस पर भी फैसला कर सकता है कि प्रदेश में निजी बस ऑपरेटरों की मांग पर बस किराया बढ़ाया जाए या नहीं. हालांकि, सरकार किराया बढ़ाने के पक्ष में नहीं है.