शिमला: 14 दिसंबर को प्रदेश सचिवालय में होने वाली हिमाचल कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा पंचायत चुनाव को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. वहीं, उम्मीद लगाई जा रही की 15 दिसंबर के बाद कभी भी पंचायत चुनाव की घोषणा हो सकती है.
सीएम जयराम की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट बैठक
बता दें कि बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जयराम ठाकुर करेंगे. हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी प्रदेश सरकार के लिए चिंता का कारण बनी हुई है. ऐसे में पंचायत चुनाव में किस प्रकार व्यवस्था की जाए ये प्रदेश सरकार के लिए बड़ी चुनौती है.