शिमला: हिमाचल कैबिनेट की बैठक प्रदेश सचिवालय में शुरू हो गई (Himachal Cabinet Meeting Today) है. कैबिनेट बैठक में आउटसोर्स सहित कई बड़े मसलों पर फैसले हो सकते हैं. आज सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन आयोग के एरियर और राइडर में फंसे कर्मचारियों के लिए फैसला हो सकता है. जानकारी के अनुसार क्लास-4 कर्मचारियों को एक ही बार भुगतान किया जा सकता है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 15 अगस्त को 1000 करोड़ रुपए एरियर के रूप में देने की घोषणा की थी. उसी अनुसार अधिसूचना हो रही है.
इसके अलावा इसी महीने सरकार 2500 करोड़ लोन और ले रही है और एरियर की दूसरी किस्त को लेकर भी ऐलान जल्द हो जाएगा. इस बैठक में पे-रिवीजन रूल्स में संशोधन पर फैसला हो सकता है. प्रदेश में कुल 90 कैटेगरी के कर्मचारियों को इस अधिसूचना के बाद हायर ग्रेड-पे का लाभ मिल सकेगा. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि तीन जनवरी, 2022 के बाद रेगुलर होने वाले कर्मचारियों के लिए क्या व्यवस्था सरकार करती है?